शाहरुख नहीं बल्कि ये क्रिकेटर बना Hyundai Exter का ब्रांड एम्बेसडर
BY: Aaj Tak Auto
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी नई माइक्रो-एसयूवी Hyundai Exter को पेश करने जा रही है.
कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली इस एसयूवी के कई अलग-अलग टीजर भी जारी किए हैं, जिसमें इसके लुक और डिजाइन से पर्दा उठा है.
हुंडई और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का साथ दशकों पुराना है, सैंट्रो से लेकर क्रेटा तक कंपनी की तकरीबन हर कार के प्रमोशन में शाहरुख खान को देखा जाता रहा है.
बीते ऑटो एक्सपो के दौरान भी शाहरुख खान हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 के सामने बाहें फैलाए लोगों का स्वागत करते नज़र आए थें.
लेकिन हुंडई की इस नई कार के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कंपनी ने मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को चुना है. हाल ही में इसका एक टीजर भी किया गया है.
Hyundai Exter की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसके ग्राहका 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं.
Hyundai Exter को आगामी 10 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा, ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एसयूवी होगी, जो कि हुंडई वेन्यू के नीचे पोजिशन करेगी.
एक्सटर में जो सनरूफ दिया जा रहा है वो वॉयस-इनेबल्ड है और 'ओपन सनरूफ' या 'आई वांट टू सी द स्काई' जैसे कमांड देने पर ये सनरूफ तत्काल रिस्पांड करता है.
इसके अलावा डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा, 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी और कई रिकॉर्डिंग मोड दिए जा रहे हैं, जो कि फुल एचडी वीडियो रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं.
Hyundai Exter को कुल पांच वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल के तौर पर SX(O) कनेक्ट शामिल है.
Exter में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि आपको ग्रांड आई10 नियॉस, आई20 और वेन्यू जैसे मॉडलों में देखने को मिली है.