'अब 1 मिनट में डिलीवरी! Zomato सीईओ की 6.5 करोड़ की कार पर आया मजेदार कमेंट

8 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

फूड डिलीवरी ऐप-बेस्ड कंपनी ज़ोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल पिछले साल से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी कंपनी के शेयर में पिछले साल 300 प्रतिशत से ज़्यादा की उछाल आई. 

इस साल की शुरुआत में गोयल ने अपने कलेक्शन में सुपर लग्ज़री स्पोर्ट कार एस्टन मार्टिन DB12 को शामिल किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब उन्होनें नई बेंटले कॉन्टिनेंटल GT खरीदी है.

दो दरवाज़े वाली बेंटले कॉन्टिनेंटल GT की भारतीय बाजार में कीमत तकरीबन 6.5 करोड़ रुपये के आसपास है. 

Credit: Hottestcarsin/IG

हाल ही में गोयल की इस कार को गुरुग्राम की सड़कों पर स्पॉट किया गया था. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Credit: Hottestcarsin/IG

इन तस्वीरों पर यूजर्स कई अलग-अलग तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'अब 1 मिनट में होगी डिलीवरी'.

Credit: Hottestcarsin/IG

बहरहाल, गोयल के इस नई कार की बात करें तो मोनैको येलो कलर की इस कार में कंपनी ने 6-लीटर का W12 इंजन का इस्तेमाल किया है. 

Credit: Hottestcarsin/IG

12 सिलिंडर से लैस यह इंजन बेंटले का दूसरा सबसे पावरफुल इंजन है. जो 641 bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

ये कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है और महज 3.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 315 किमी/घंटा है.

बता दें कि, दीपिंदर गोयल के गैराज में कई अन्य लग्ज़री कारें हैं, जिसमें फेरारी रोमा, पोर्श 911 टर्बो एस, एस्टन मार्टिन DB12 और लेम्बोर्गिनी उरुस जैसे मॉडल शामिल हैं.