28 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
न्यूमेरोस मोटर्स ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर डिप्लोस मैक्स (Diplos Max) को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,12,199 रुपये (एक्स-शोरूम, हैदराबाद) तय की गई है.
डिप्लोस मैक्स कंपनी के प्रमुख डिप्लोस प्लेटफ़ॉर्म के तहत तैयार किया गया है. कंपनी ने इस स्कूटर को तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है.
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की क्षमता का लिथियम बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 140 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है. जिसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है.
Diplos Max का लुक और डिज़ाइन बेहद ही यूनिक है. इसके फ्रंट में LED स्ट्रिप लाइट के अलावा राउंड शेप लाइट भी दी गई है.
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एंटी थेफ्ट अलर्ट, जियो फेंसिंग, व्हीकल ट्रैकिंग जैसी सुविधा मिलती है.
डिप्लोस प्लेटफॉर्म में डुअल डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइटिंग और चोरी अलर्ट और वाहन ट्रैकिंग सहित स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं.
न्यूमेरोस मोटर्स का दावा है कि लॉन्च से पहले कंपनी ने भारत में अलग-अलग रोड कंडिशन में तकरीबन 13 लाख किमी तक इस स्कूटर का परीक्षण किया है.