स्टाइलिश लुक... 140KM रेंज! ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुआ धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

19 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप न्यूमेरोस मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में न्यूमेरोस डिप्लोस मैक्स (Diplos Max) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. 

Diplos Max की कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसमें पीएम ई-ड्राइव स्कीम भी शामिल है. कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर की टेस्टिंग तकरीबन 14 लाख किमी तक की गई है.

डिप्लोस मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है. जिसमें मैक्स, आई-प्रो और प्रो मॉडल शामिल हैं. 

कंपनी ने तीनों वेरिएंट्स की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. जिसे कंपनी के ऑफिशियल बेवसाइट से बुक किया जा सकता है.

Diplos Max का लुक और डिज़ाइन बेहद ही यूनिक है. जो इसे बाजार में मौजूद दूसरे मॉडलों से बिल्कुल अलग बनाते हैं.

कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग देश के अलग-अलग हिस्सों में तकरीबन हर रोड कंडिशन में की गई है.

इसमें लंबी ट्वीन सीट दी गई है. जिसमें आगे की सीट थोड़ा ज्यादा चौड़ी है. कंपनी का दावा है कि इसकी लंबी सीट कमफर्टेबल राइड देने के लिए पर्याप्त है.

Diplos Max स्कूटर में कंपनी ने 3.7 kWh की क्षमता का ट्वीन-बैटरी सेटअप दिया है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी IP67 रेटेड है जो धूल-धूप इत्यादि से सुरक्षित है.

सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 140 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी बैटरी को चार्ज होने में महज 3 से 4 घंटे का समय लगता है.

डुअल-डिस्क ब्रेक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 63 किमी प्रतिघंटा है. इसमें हाई परफॉर्मेंस LED लाइटिंग और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

फीचर्स के तौर पर इसमें एंटी थेफ्ट अलर्ट, जियो फेंसिंग, व्हीकल ट्रैकिंग, पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं.