175 Km रेंज... मिनटों में चार्ज! डेली-यूज के लिए लॉन्च हुई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक

7 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपने रोर (Rorr) सीरीज़ में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोर ईज़ी (Rorr EZ) को लॉन्च किया है.

कंपनी का कहना है कि कम्यूटर सेग्मेंट में डेली यूज के लिए यह बेस्ट बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत 89,999 (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

ये बाइक 3 अलग-अलग बैटरी पैक (2.6 kWh, 3.4 kWh, और 4.4 kWh) में आती है. जिनकी परफॉर्मेंस और रेंज भी भिन्न हैं.

रोर ईज़ी में पेटेंटेड हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जो 50% अधिक टेम्परेचर रेसिस्टेंट और दोगुना लॉन्ग लाइफ के साथ आती है.

इस इलेक्ट्रिक बाइक के सभी वेरिएंट की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है. ये बाइक 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेते हैं. 

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 52 Nm (न्यूटन मीटर) का क्लास-लीडिंग टॉर्क जेनरेट करता है. जिससे इसका एक्सेरेशन और भी स्मूथ हो जाता है.

कंपनी का दावा है कि इसका 2.6 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 110 किमी की रेंज देता है. वहीं 3.4 kWh वेरिएंट 140 किमी और 4.4 kWh वाला बैटरी पैक 175 किमी की रेंज देता है.

इस इलेक्ट्रिक बाइक को फास्ट-चार्जिंग सिस्टम से लैस किया गया है. जिसकी मदद से इसकी बैटरी को सिर्फ 45 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

810 मिमी सीट हाइट वाली इस बाइक में 200 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इसका कुल वजन 138 किग्रा से 148 किग्रा के बीच है.

Rorr EZ के फ्रंट में कंपनी ने 37 मिमी का टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में 7-स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.

कंपनी इस बाइक की बैटरी और मोटर पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है. जिसे एक्सटेंड वारंटी से 5 साल या 75,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके बेस वेरिंएट की कीमत 89,999 रुपये, मिड-स्पेक वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 109,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.