स्पोर्टी लुक... 200KM की रेंज! 39,000 कम दाम में लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक बाइक

20 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने नार्थ इंडिया में अपने नेटवर्क विस्तार के साथ ही दिल्ली में नई इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr को लॉन्च कर दिया है. 

कंपनी ने दिल्ली के पीतमपुरा में अपना पहला डीलरशिप भी शुरू किया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल इस इकलौते इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

कंपनी शुरुआत में 100 ग्राहकों को ये मोटरसाइकिल महज 1.10 लाख रुपये की कीमत में मुहैया कराएगी. इसकी ओरिजनल प्राइस 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

सर्कूलर LED हेडलैंप, सिंगल पीस सीट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी तकरीबन 230 मिमी है. यानी कि ये पानी भरे रास्तों में भी आसानी से ड्राइव की जा सकती है.

इस बाइक में कंपनी ने 4.4 kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है, जिसे 10kw के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. ये मोटर 62Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 3 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है. 

इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इको, सिटी और हावोक शामिल है. Oben का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 200 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. 

इसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. इस बाइक की बैटरी को चार्ज करने में तकरीबन 2 घंटे का समय लगता है. बाजार में इसका मुकाबला सीधे तौर पर Revolt RV400 से है.