टू-व्हीलर स्टार्टअप Odysse Electric ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Odysse Vader को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी ये देश की पहली बाइक है जिसमें 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
इस बाइक को कंपनी ने 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) की कीमत में लॉन्च किया है.
ये बाइक कई अलग-अलग रंगों में भी उपलब्ध है, जिसमें मिडनाइट ब्लू, फेयरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्टी ग्रे कलर शामिल है.
ये सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे लगते हैं. टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
इच्छुक ग्राहक इस बाइक को कंपनी के अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से महज 999 रुपये में बुक कर सकते हैं. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.