कम कीमत... धांसू रेंज! 10,000 तक घट गए इन इलेक्ट्रिक बाइक्स-स्कूटरों के दाम

28 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

हाल ही में सरकार ने EV को प्रोत्साहित करने वाली FAME स्कीम के दूसरे चरण में और फंड्स को शामिल किया है. जिसकी समय सीमा 31 मार्च तक समाप्त होने वाली है. 

दरअसल FAME स्कीम, पहले आओ और पहले पाओ वाले पॉलिसी पर बेस्ड है. यही कारण है कि, ज्यादातर कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारी छूट दे रही हैं. 

हाल ही में OLA, Ather और Hero Vida ने अपने वाहनों के दाम घटाए थें अब Odysse इलेक्ट्रिक ने भी अपने वाहनों की कीमत में 10,000 रुपये तक की कटौती की घोषणा की है.

कंपनी के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर E2GO LITE की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि पहले 71,100 रुपये थी. ये स्कूटर 70 किमी का रेंज देता है.

E2GO LITE

E2go Graphene की कीमत पहले 63,650 रुपये थी, जिसे घटाकर 62,650 रुपये कर दिया गया है. 100 किमी रेंज वाले इस स्कूटर पर 1 साल की वारंटी मिलती है.

E2go Graphene

सिंगल चार्ज में 170 किमी तक का रेंज देने वाले Hawk Plus की कीमत 1,10,950 रुपये से शुरू होती है जो कि पहले 1,17,950 रुपये थी.

Hawk Plus

Vader इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत अब 1,56,574 रुपये तय की गई है, जो कि पहले 1,61,574 रुपये से शुरू होती थी. 

Vader

EVOQIS इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में कंपनी ने 5250 रुपये की कटौती की है. इसकी कीमत अब 1,71,250 रुपये से घटकर 1,66,000 रुपये से शुरू होती है.

EVOQIS 

कंपनी ने सबसे बड़ी कटौती RACER PRO की कीमत में की है, इसके दाम 1,11,500 रुपये से घटकर 1,01,500 रुपये हो गए हैं. 

RACER PRO

कंपनी ने E2go Plus की कीमत 78,900 रुपये तय की है, जो कि पहले 81,400 रुपये की शुरुआती कीमत में आता था. ये स्कूटर भी 100 किमी की रेंज देता है.

E2go Plus