129KM की रेंज... 25 पैसे रनिंग कॉस्ट! लॉन्च हुई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Disruptor

4 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Okaya ने अपने प्रीमियम ब्रांड Ferrato के अन्तर्गत अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Disruptor को लॉन्च किया है.

स्पोर्टी लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,59,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. दिल्ली में सब्सिडी के बाद इस बाइक की कीमत 1.4 लाख रुपये हो जाती है.

कंपनी का दावा है कि, Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक रनिंग कॉस्ट महज 25 पैसे प्रतिकिमी है. इस बाइक की बुकिंग कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप द्वारा शुरू कर दी गई है.

शुरुआती 1,000 ग्राहक इस बाइक को 500 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. आमतौर पर इसका बुकिंग अमाउंट 2,500 रुपये है.

इस बाइक में PMSM सेंटर मोटर को चेन-ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है. जो 6.37 kW की पीक पावर जेनरेट करता है. इसकी टॉप-स्पीड 95 किमी/घंटा है.

कंपनी का दावा है कि Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 129 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स (इको, सिटी और स्पोर्ट) मिलते हैं.

इसमें 3.97kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इस बाइक को ख़ास तौर पर भारतीय मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

ये बैटरी IP-67 रेटिंग के साथ आती है. कंपनी इस बाइक के साथ 3 साल या 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है.

Disruptor को कंपनी ने बेहद ही स्पोर्टी डिज़ाइन दिया है. इसमें डिस्क ब्रेक्स, अलॉय व्हील, आगे की तरफ टेलेस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है.

डिजिटल हाइब्रिड डिस्प्ले के साथ आने वाली इस बाइक में ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी भी मिलती है. इसमें ग्राहक जियो फेंसिंग, फाइंड माय व्हीकल जैसे फीचर्स मिलते हैं.