स्कूटर में बाइक का मजा! 130Km रेंज के साथ लॉन्च हुई Okaya MotoFast

18 October 2023

Credit: Official

देश की प्रमुख कंपनी Okaya ने अब अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya MotoFast को लॉन्च किया है. कंपनी इसे स्कूबाइक (ScooBike) कह रही है, क्योंकि इसमें एक स्कूटर और बाइक दोनों के गुण मिलते हैं.

आकर्षक लुक और पावरफुल बैटरी पैक से सजे Okaya Motofast इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,36,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इस स्कूटर को 2,500 रुपये देकर कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. कंपनी अगले महीने से दिल्ली और जयपुर में इसकी डिलीवरी शुरू करेगी. 

ओकाया कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 रंगों सियान, ऑरेंज, रस्टी, व्हाइट, रेड, मैट ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक में लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि डेली इस्तेमाल के लिए ये स्कूटर काफी मुफीद है. 

इस स्कूटर में कंपनी ने 3.53 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 110 किमी से 130 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी. 

इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है, और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 2300W का पीक पावर आउटपुट देता है. इसमें डुअल बैटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, ताकि बेहतर रेंज प्राप्त की जा सके. 

कंपनी का कहना है कि, LFP बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक इंसीडेंट बज़र दिया गया है जो किसी भी थर्मल इंसीडेंट के 5 मिनट पहले ही तेज आवाज के साथ चालक को अलर्ट करता है. 

इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे का समय लगता है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी और मोटर दोनों पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही है.

Okaya MotoFast में आपको तीन ड्राइविंग मोड इको, सिटी और स्पोर्ट्स मिलेंगे. इसके अलावा दोनों पहियों में कॉम्बी डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, 7-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डायमंड-कट अलॉय और 12-इंच ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं.