OLA का धमाका! लोहड़ी-संक्रान्ति पर 15,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

12 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA Electric इस साल लोहड़ी और संक्रान्ति के मौके पर ग्राहकों के लिए हार्वेस्ट फेस्टिवल ऑफर लेकर आया है.

कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर इस बार संक्रान्ति के मौर पर पूरे 15,000 रुपये का छूट दे रही है, जिसमें एक्स्टेंडेड बैटरी वारंटी से लेकर कई अन्य डिस्काउंट शामिल हैं. 

OLA का ये ऑफर कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल OLA S1 Pro और OLA S1 Air पर लागू होगा, जो कि आगामी 15 जनवरी 2024 तक के लिए वैध होगा. 

इस ऑफर के तहत कंपनी अपने स्कूटरों की खरीद पर 6,999 रुपये की एक्स्टेंडेड बैटरी वारंटी, 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस इत्यादि शामिल है. 

इसके अलावा कंपनी S1 X Plus मॉडल पर पहले की तरह 20,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. 

खरीदार चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि अन्य फाइनेंस ऑफर्स में जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट EMi, जीरो-प्रोसेसिंग फी इत्यादि शामिल है.

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को 5 नए मॉडलों के साथ अपडेट किया है. S1 Pro (सेकंड जेनरेशन) की कीमत 1,47,499 रुपये है.

जबकि S1 एयर 1,19,999 रुपये और S1X को तीन वेरिएंट्स - S1 X+, S1 X (3kWh), और S1 X (2kWh) में पेश किया है.

S1 X (3kWh) और S1 X (2kWh) की आधिकारिक बुकिंग 999 रुपये में की जा सकती है. ये स्कूटर्स क्रमश: 99,999 रुपये और 89,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं.