13 MARCH 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA Electric ने आज अपने मशहूर S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के लिए होली फ्लैश सेल ऑफर की घोषणा की है.
इस ऑफर के तहत, ग्राहक S1 Air पर 26,750 रुपये और S1 X+ (जनरेशन 2) पर 22,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत अब क्रमशः 89,999 रुपये और 82,999 रुपये से शुरू होती है.
कंपनी अपनी S1 रेंज के बाकी स्कूटरों पर 25,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है, जिसमें S1 Gen 3 रेंज के सभी स्कूटर शामिल हैं.
होली के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक अपने ऑफर को और बेहतर बनाते हुए 10,500 रुपये तक के अतिरिक्त बेनिफिट्स भी दे रही है.
S1 Gen 2 स्कूटर के नए खरीदार 2,999 रुपये की कीमत का 1 साल का मुफ्त Move OS+ और 14,999 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी सिर्फ़ 7,499 रुपये में पा सकते हैं.
जनरेशन 3 पोर्टफोलियो में प्रमुख S1 प्रो प्लस स्कूटर 5.3kWh और 4kWh बैटरी पैक वेरिएंट में आता है. जिनकी कीमत क्रमशः 1,85,000 रुपये और 1,59,999 रुपये है.
वहीं S1 Pro भी दो बैटरी पैक वेरिएंट (4kWh और 3kWh) में आता है. जिनकी कीमत क्रमशः 1,54,999 और 1,29,999 रुपये है.
बता दें कि, ओला इलेक्ट्रिक कार ये होली ऑफर आगामी 17 मार्च तक के लिए वैलिड होगा. इसके बाद रेगुलर प्राइसिंग लागू होगी.