ताबड़तोड़ बिका ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! आधे से ज्यादा बाजार पर किया कब्ज़ा

28 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. ICE (पेट्रोल) व्हीकल्स के बजाय लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, ख़ासतौर पर टू-व्हीलर सेग्मेंट में.

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. ICE (पेट्रोल) व्हीकल्स के बजाय लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, ख़ासतौर पर टू-व्हीलर सेग्मेंट में.

बीते अप्रैल महीने में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जमकर बिक्री हुई. जिसमें एक ब्रांड ने तकरीबन आधे से ज्यादा बाजार पर कब्ज़ा जमा लिया है. 

वहीं हीरो मोटोकॉर्प जैसे दिग्गज़ टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. तो आइये देखें अप्रैल में बेचे गए टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट- 

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की बिक्री में पूरे 355% का इजाफा देखने को मिला है. अप्रैल में कंपनी ने कुल 2,511 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के अप्रैल में महज 551 यूनिट्स थी.

5. Greaves Electric 

एथर एनर्जी ने अप्रैल महीने में कुल 4,062 यूनिट्स की बिक्री की है. नए Ather Rizta लॉन्च करने के बावजूद कंपनी की बिक्री 47% गिरी है. पिछले साल अप्रैल में एथर ने 7,802 यूनिट्स बेचे थें.

4. Ather Energy

इकलौते चेतक के साथ बजाज ऑटो तीसरे पायदान पर है. कंपनी ने अप्रैल में कुल 7,529 यूनिट्स स्कूटर बेचे हैं. जो पिछले साल अप्रैल के 4,093 यूनिट्स के मुकाबले 83% ज्यादा है.

3. Bajaj Auto 

तकरीबन 12 फीसदी बिक्री गिरने के बावजूद टीवीएस मोटर दूसरे पायदान पर है. कंपनी ने अप्रैल में कुल 7,675 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. जो कि पिछले साल अप्रैल में 8,758 यूनिट्स थें.

2. TVS Motor 

ओला का दबदबा कायम है और कंपनी ने आधे से ज्यादा (52%) बाजार पर कब्जा कर रखा है. कंपनी ने अप्रैल में कुल 33,963 यूनिट्स स्कूटर बेचे हैं जो पिछले साल के 22,068 के मुकाबले 53% ज्यादा है. 

1. Ola Electric