2 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA Electric ने आज बाजार में अपने S1X रेंज में एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे S1X (4kWh) नाम दिया गया है.
कंपनी ने नई S1X (4kWh) की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय किया है, इस कीमत में FAME2 सब्सिडी भी शामिल है.
ये S1X लाइन-अप का चौथा मॉडल है, इससे पहले ये स्कूटर S1 X (3kWh), S1 X (2kWh) और S1 X+ (3kWh) वेरिएंट में उपलब्ध रहा है.
इस नए वेरिएंट में कंपनी ने 4kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 190 किमी की रेंज देता है.
अब तक टॉप वेरिएंट के तौर पर बेचा जाने वाले S1 X+ मॉडल में कंपनी ने 3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज में 151 किमी की रेंज देता है.
S1X (4kWh) वेरिएंट में कंपनी ने 6kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है और यह स्कूटर महज 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ता है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.3 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और तीन राइडिंग मोड्स: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं.
स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी, S1 X (3kWh) और S1 X (2kWh) की डिलीवरी भी उसी समय शुरू करने की योजना है.
कंपनी ने OLA S1X (2kW) वेरिएंट की कीमत महज 79,999 रुपये तय की है, ये स्कूटर 95 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है.
OLA S1X (3kW) की कीमत 89,999 रुपये तय की गई है, ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 143 किमी की रेंज देता है, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है.
कंपनी इपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज में बनाना शेप बैटरी का इस्तेमाल किया है और इस पर कंपनी 8 साल की वारंटी दे रही है.