1 April 2024
By: Aaj Tak Auto
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में ज्यादा बिक्री देखने को मिल रही है. बीता मार्च महीना भी EV निर्माताओं के लिए काफी फायदेमंद रहा.
बेंगलुरु बेस्ड OLA Electric ने बीते मार्च महीने में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक महीने में 53,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री दर्ज की है.
कंपनी द्वारा जारी बयान में बताया गया कि, इस दौरान वाहन पोर्टल के अनुसार कंपनी ने 53,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों का रजिस्ट्रेशन दर्ज किया है.
इतना ही नहीं साल दर साल कंपनी ने वित्तीय वर्ष-23 के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष-24 में 115 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.
OLA ने FY23 में कुल 1,52,741 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी, जो कि इस साल दोगुनी रफ्तार से बढ़कर 3,28,785 यूनिट्स तक पहुंच गई.
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि, "हम वॉल्यूम और बाजार हिस्सेदारी दोनों में लगातार वृद्धि दर्ज करते हुए पूरे वित्तीय वर्ष में मार्केट लीडर रहे हैं."
आमतौर पर OLA इस वित्तीय वर्ष के दौरान हर महीने औसतन 30,000 से लेकर 32,000 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करता रहा है.
लेकिन बीते मार्च महीने में FAME-2 सब्सिडी की समय सीमा खत्म होने के चलते ज्यादातर लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीदारी की है. इसका लाभ ओला को भी मिला है.
इसके अलावा कंपनी ने बीते कुछ महीनों से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर डिस्काउंट भी ऑफर किया था. Ola के स्कूटरों की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है.