धड़ल्ले से बिक रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! 195Km की रेंज... कीमत 90 हजार

1 November 2023

By: Aaj Tak Auto

Ola Electric देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के तौर पर उभरा है. कैब सर्विस से वाहन निर्माण के क्षेत्र में आने के बाद इस ब्रांड ने EV सेग्मेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. 

Ola Electric

आज ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि, कंपनी ने बीते सितंबर महीने के मुकाबले अक्टूबर महीने में वाहन बिक्री के मामले में 30% का इजाफा दर्ज किया है.

कंपनी के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया कि, "सितंबर की तुलना में अक्टूबर में बिक्री लगभग 30% बढ़ी, फ्यूचर फैक्ट्री पूरी गति से चल रही है और हर कोई 70 घंटे से अधिक काम कर रहा है!"

अक्टूबर महीने में ओला ने कुल 24,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. भाविश अग्रवाल ने कहा कि, ये साल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में एक निर्णायक वर्ष होगा. 

बता दें कि, Ola ने हाल ही में अपने स्कूटर रेंज को नया अपडेट दिया है, नए स्कूटरों में चेचिस फ्रेम से लेकर बैटरी पैक तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. 

ये कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसकी कीमत 89,999 रुपये है. 2 और 3 kWh की बैटरी के साथ आने वाला ये स्कूटर 151 किमी की रेंज देता है. 

OLA S1 X

ओला एस1 एयर में कंपनी ने 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है और इसमें मामूली बदलाव देखने को मिलते हैं. इसकी कीमत 1,19,999 रुपये तय की गई है. कंपनी का दावा है कि, सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 151 किमी की रेंज देता है. 

OLA S1 Air

ओला एस1 प्रो कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्कूटर है, इसकी कीमत 1,47,499 रुपये से शुरू होती है. इसमें 4 kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 195 किमी तक का रेंज देती है. 

OLA S1 Pro