1 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी OLA Electric के लिए ये फेस्टिव सीजन काफी शानदार साबित हुआ है. कंपनी ने इस महीने 50,000 से ज्यादा स्कूटर बेचे हैं.
OLA का कहना है कि, अक्टूबर में कंपनी ने कुल 50,000 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की है. जिसमें से 41,605 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन (वाहन डाटा के अनुसार) किया गया है.
ताबड़तोड़ बिक्री के साथ OLA ने एक बार फिर से खुद को साबित करते हुए बाजार में 30 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा जमाया है.
कंपनी का कहना है कि, पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए कुल स्कूटरों के मुकाबले इस बार बिक्री में 74% का उछाल देखने को मिला है.
बता दें कि, बीते कुछ महीने ओला इलेक्ट्रिक के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कंपनी की सर्विस और स्कूटरों को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए थें.
इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं भी सामने आई थीं.
बावजूद इसके कंपनी ने अक्टूबर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50,000 यूनिट्स मासिक बिक्री का आंकड़ा पार किया है.
इस फेस्टिव सीजन पर कंपनी ने बिगेस्ट ओला सीजन सेल (BOSS Sale) के तहत अपने S1 रेंज को महज 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था.
इसके अलावा कंपनी ने पूरे नवरात्री, दशहरा और दिवाली के मौके पर अपने व्हीकल रेंज पर बंपर डिस्काउंट ऑफर्स और वारंटी बेनिफिट्स की पेशकश की थी.