1 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जैसी बाढ़ आ गई है. आए दिन बाजार में नए ब्रांड्स की एंट्री ने सेग्मेंट में कम्पटीशन और बढ़ा दिया है.
बाजार में कई कंपनियों की एंट्री के बावजूद बेंगलुरु बेस्ड OLA Electric की रफ्तार लगातार जारी है. कंपनी ने सेग्मेंट में तकरीबन आधे बाजार पर कब्जा जमाया हुआ है.
ओला इलेक्ट्रिक ने आज शनिवार को बीते मई महीने में वाहनों की बिक्री रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है. जिसके अनुसार कंपनी ने मई में कुल 37,191 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है.
कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, ये आंकड़ा सरकारी वाहन पोर्टल के अनुसार है. इसी के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में Ola Electric का मार्केट शेयर 49% हो गया है.
ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में S1 रेंज में कई अलग-अलग स्कूटर शामिल हैं. जिसमें सबसे किफायती मॉडल की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है.
Ola S1 X रेंज तीन अलग-अलग बैटरी पैक (2kWh, 3kWh और 4kWh) में उपलब्ध है. इसका लोअर वेरिएंट 95 किमी और हायर वेरिएंट 190 किमी की रेंज देता है.
S1 X के हायर वेरिएंट यानी (4kWh) बैटरी पैक मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 190 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
इसके अलावा Ola S1 Air वेरिएंट की कीमत 1,06,499 रुपये से शुरू होती है. जो सिंगल चार्ज में 151 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
Ola S1 Pro के सेकंड जेनरेशन मॉडल की कीमत 1,32,499 रुपये है. ये स्कूटर सबसे ज्यादा 195 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. लुक और डिजाइन में ये सभी स्कूटर काफी हद तक एक समान हैं.