औंधे मुंह गिरी OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री! Chetak ने पकड़ी रफ्तार

14 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों ने बीते कुछ सालों में तेजी से रफ्तार पकड़ी है. ख़ासतौर पर टू-व्हीलर सेग्मेंट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है.

लेकिन बीते सितंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट की लीडर Ola Electric को तगड़ा झटका लगा है. कंपनी की मासिक बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है.

फेस्टिव सीजन के बावजूद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में कंपनी की हिस्सेदार घटकर 27% रह गई है. जो कभी 49% हुआ करती थी. वहीं बजाज चेतक ने इस दौरान रफ्तार पकड़ी है. 

तो आइये देखें सितंबर में किस ब्रांड ने कितने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री की है. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट- 

हीरो मोटोकॉर्प की Vida V1 सीरीज सितंबर में पांचवे पायदान पर रही. कंपनी ने सितंबर में कुल 4,310 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की. जो बीते अगस्त में बेचे गए 4,742 यूनिट्स के मुकाबले 9% कम है.

5- Hero Vida

हीरो मोटोकॉर्प की Vida V1 सीरीज सितंबर में पांचवे पायदान पर रही. कंपनी ने सितंबर में कुल 4,310 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की. जो बीते अगस्त में बेचे गए 4,742 यूनिट्स के मुकाबले 9% कम है.

4- Ather Energy

टीवीएस ने भी सितंबर में 3.22% की मामूली ग्रोथ दर्ज की है. इस दौरान टीवीएस आईक्यूब के 18,108 यूनिट्स बेचे गए. जो अगस्त में 17,543 यूनिट्स थें.

3- TVS iQube

बजाज चेतक ने तेज रफ्तार पकड़ते हुए 14% की ग्रोथ दर्ज की है. सितंबर में इसके 19,137 यूनिट्स बेचे गए जो अगस्त में 16,706 यूनिट्स थें.

2- Bajaj Chetak

सितंबर में 10% की गिरावट के साथ ओला इलेक्ट्रिक टॉप पोजिशन पर बनी है. कंपनी ने कुल 24,679 स्कूटरों की बिक्री की है. जो बीते अगस्त में 27,517 यूनिट्स थें.

1- Ola Electric