इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ती नज़र आ रही है. बीता मार्च महीना भी कई कंपनियों के लिए काफी मुफीद रहा.
हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में कदम रखने वाली OLA Electric ने जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया है.
स्कूटरों की बिक्री के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों पछाड़ते हुए इस कंपनी ने मार्च महीने में 27,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है.
कंपनी का दावा है कि इस महीने अब तक की सबसे ज्यादा स्कूटरों की बिक्री करते हुए लगातार सातवें महीने सेल्स चार्ट में टॉप पर है.
ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में बताया कि, कंपनी ने बीते मार्च महीने में 27,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है.
इसके साथ ही मार्च महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
ओला ने हाल ही में एस1 पोर्टफोलियो रेंज को 6 मॉडलों तक बढ़ाया है. पूरी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.