23 March 2024
By: Aaj Tak Auto
2019 में रोल-आउट होने वाली फेम 2 सब्सिडी स्कीम के दूसरे चरण की समय सीमा आगामी 31 मार्च 2024 को खत्म होने जा रही है.
ऐसे में कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर भारी छूट दे रही हैं. इससे पहले की सब्सिडी खत्म हो आप भी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ला सकते हैं. देखें लिस्ट-
टीवीएस मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की खरीद पर ऑफर दे रहा है. 25 मार्च से पहले रजिस्टर करने पर ग्राहकों को 22,065 रुपये की FAME सब्सिडी मिलेगी.
Ather अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta लाने वाला है. लेकिन मौजूदा रेंज पर ग्राहक 31 मार्च 2024 तक कुल 22,485 रुपये का फेम बेनिफिट्स पा सकते हैं.
हीरो मोटोकॉर्प अपने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 22,000 रुपये तका का लाभ दे रहा है. ये बेनिफिट्स भी मार्च खत्म होने तक ही मिल सकेगा.
Ola Electric अपने स्कूटर रेंज पर 46,780 रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है. इसमें फेम 2 सब्सिडी शामिल है, ये ऑफर भी 25 मार्च तक के लिए ही उपलब्ध है.