कम कीमत... जबरदस्त रेंज!

BY: Aaj Tak Auto

धड़ल्ले से बिके ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ख़ास कर टू-व्हीलर सेग्मेंट में. बीते कुछ सालों इलेक्ट्रिक स्कूटरों का बाजार काफी बढ़ गया है और सेग्मेंट में स्टार्टअप्स ने कमाल किया है. 

दिग्गज ब्रांड्स को पीछे करते हुए इन नई कंपनियों ने तकरीबन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में एकाधिकार कर रखा है. तो आइये देखते हैं अगस्त महीने में किन ब्रांड्स का बोलबाला रहा. देखें स्लाइड- 

एम्पीयर व्हीकल्स इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर रही है. कंपनी ने अगस्त महीने में कुल 3,695 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. 

5: Ampere Vehicles

चौथे पायदान पर बजाज चेतक ने कब्जा जमाया है, और इस दौरान बजाज ने कुल 6,534 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की है. 

4: Bajaj Chetak

टाटा मोटर्स द्वारा फंडेड एथर एनर्जी तीसरे पोजिशन पर रही और कंपनी ने कुल 7,060 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है.

3: Ather Energy

दूसरे पायदान पर प्रमुख दोपहिया कंपनी टीवीएस ने कब्जा किया है. अगस्त महीने में कंपनी ने कुल 15,365 यूनिट्स की बिक्री की है.

2: TVS Motors

OLA Electric एक बार फिर से पहले पायदान पर है और अपने विस्तृत स्कूटर रेंज के चलते कंपनी ने कुल 18,621 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है.

1: Ola Electric