Hero-Bajaj सबसे आगे! धड़ाधड़ बिक रहे हैं इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर

22 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, पिछले कुछ सालों में इस सेग्मेंट ने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. यही कारण है कि तकरीबन हर टू-व्हीलर कंपनी इस सेग्मेंट में उतर रही है.

जहां दिग्गज प्लेयर्स ने इस सेग्मेंट को मजबूत किया है वहीं कुछ नए स्टार्ट-अप्स ने सेग्मेंट को नई रफ्तार दी है. ऐसे ही एक ब्रांड ने हीरो और बजाज जैसे टॉप ब्रांड्स को पछाड़ दिया है. 

बीते जनवरी महीने में इस ब्रांड ने एक बार फिर से जमकर इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, तो आइये देखें जनवरी में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनियां कौन सी हैं- 

हीरो मोटोकॉर्प जनवरी महीने में छठवें पायदान पर रहा है. कंपनी ने इस दौरान कुल 1491 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है जो कि पिछले साल के 1594 यूनिट्स के मुकाबले 6% कम है.

6- Hero Vida 

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का ब्रांड Ampere पांचवे पायदान पर है. कंपनी ने जनवरी में 2,352 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जो कि पिछले साल जनवरी के 2,975 यूनिट्स के मुकाबले 20% कम है.

5- Ampere

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप एथर एनर्जी चौथे पोजिशन पर रही. कंपनी ने इस दौरान कुल 9,247 वाहन बेचे जो पिछले साल जनवरी महीने के 6,493 यूनिट्स के मुकाबले 42% ज्यादा है.

4- Ather Energy

बजाज चेतक ने 4% ग्रोथ के साथ थोड़ी रफ्तार पकड़ते हुए तीसरे पोजिशन पर कब्जा किया है और कंपनी ने चेतक के कुल 10,829 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल जनवरी में 10,377 यूनिट्स थें.

3- Bajaj Chetak

TVS इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में दूसरे पोजिशन पर है और जनवरी में कुल 15,224 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. जो पिछले साल जनवरी में 12,244 यूनिट्स थें.

2- TVS Motors

ओला इलेक्ट्रिक कुल 32,252 यूनिट्स की बिक्री के साथ सेग्मेंट की लीडर बनी हुई है. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने  30,263 यूनिट्स बेचे थें. इसकी बिक्री में 6% का इजाफा हुआ है. 

1- OLA Electric