27 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नया स्कूटर रेंज 'Gig और S1 Z' लॉन्च किया है.
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआती कीमत महज 39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिन्हें महज 499 रुपये में बुक कर सकते हैं.
स्कूटरों की नई रेंज में ओला गिग, ओला गिग+, ओला एस1 जेड और ओला एस1 जेड+ शामिल हैं. आइये देखें कैसे हैं ये स्कूटर-
ओला गिग को छोटी राइड्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें रिमूवेबल 1.5 kWh बैटरी मिलती है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 112 किमी की रेंज देगा. ये स्कूटर B2B बिजनेस के लिए उपयुक्त है.
इस स्कूटर को भारी पेलोड के साथ लंबी दूरी की जा सकती है. इसमें भी 1.5 kWh बैटरी है जो 157 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है.
S1 Z को कंपनी ने पर्सनल यूज स्कूटर के तौर पर डिज़ाइन किया है. इसमें 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी मिलती है, जो 75 किमी (146 किमी x 2) की रेंज देती है.
ओला एस1 जेड प्लस में भी 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी दी गई है. जो 75 किमी (146 किमी x 2) की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा.
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा, इन स्कूटरों की डिलीवरी अप्रैल-मई 2025 से शुरू होगी.