OlawITG 1732698286769

OLA ने कर दिया खेल! 39,999 में लॉन्च किया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

AT SVG latest 1

27 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

Ola Gig S1Z series of scootersITG 1732698326534

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नया स्कूटर रेंज 'Gig और S1 Z' लॉन्च किया है.

Ola Gig S1Z series of scootersITG 1732698326534

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआती कीमत महज 39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिन्हें महज 499 रुपये में बुक कर सकते हैं.

reITG 1732698422004

स्कूटरों की नई रेंज में ओला गिग, ओला गिग+, ओला एस1 जेड और ओला एस1 जेड+ शामिल हैं. आइये देखें कैसे हैं ये स्कूटर-

Ola Gig Scooter ampITG 1732698499818

ओला गिग को छोटी राइड्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें रिमूवेबल 1.5 kWh बैटरी मिलती है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 112 किमी की रेंज देगा. ये स्कूटर B2B बिजनेस के लिए उपयुक्त है.

कीमत: 39,999 रुपये

Ola Gig

Ola Gig Plus ampITG 1732698561913

इस स्कूटर को भारी पेलोड के साथ लंबी दूरी की जा सकती है. इसमें भी 1.5 kWh बैटरी है जो 157 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है.

कीमत: 49,999 रुपये 

Ola Gig+

Ola S1 Z ampITG 1732698588217

S1 Z को कंपनी ने पर्सनल यूज स्कूटर के तौर पर डिज़ाइन किया है. इसमें 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी मिलती है, जो 75 किमी (146 किमी x 2) की रेंज देती है.

कीमत: 59,999 रुपये

Ola S1 Z

OLA S1 Z Plus Scooter ampITG 1732698617950

ओला एस1 जेड प्लस में भी 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी दी गई है. जो 75 किमी (146 किमी x 2) की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा. 

कीमत: 64,999 रुपये

Ola S1 Z+

Bhavish Aggrawal Ola Maps Launched ampITG 1732698670548

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा, इन स्कूटरों की डिलीवरी अप्रैल-मई 2025 से शुरू होगी.