20 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
ओला इलेक्ट्रिक ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद घरेलू बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज Ola Roadster को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है.
ये बाइक कुल तीन वेरिएंट रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो में पेश की गई है. ये सभी वेरिएंट्स अलग-अलग बैटरी पैक्स के साथ आती हैं.
एंट्री लेवल वेरिएंट Roadster X तीन बैटरी पैक 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh में आता है. जिनकी कीमत क्रमश: 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम है.
मिड वेरिएंट यानी Roadster को भी 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh के तीन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. जिनकी कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये है.
टॉप वेरिएंट यानी Roadster Pro को कंपनी ने केवल दो बैटरी पैक्स 8kWh और 16kWh के साथ पेश किया है. जिनकी कीमत क्रमश: 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये है.
Roadster X का टॉप मॉडल यानी 4.5kWh वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज देता है. इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा है.
मिड मॉडल Roadster का टॉप 6kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 248 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है.
Roadster Pro का टॉप मॉडल यानी 16kWh बैटरी पैक वेरिएंट 579 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड भी 194 किमी/घंटा है.
रोडस्टर और रोडस्टर एक्स में 4.3-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Roadster Pro में 10 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है.
इन सभी बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है. कंपनी अगले साल जनवरी से रोडस्टर एक्स और रोडस्टर की डिलीवरी करेगी.