इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में OLA एक बड़ा नाम बन चुकी है, ये देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है. लेकिन गाहे-बगाहे ओला इलेक्ट्रिक कार नाम नकारात्मक खबरों के चलते सुर्खियों में रहता ही है.
एक बार फिर से OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी है, ये मामला पुणे का है, जहां बीच सड़क स्कूटर खड़ा है और उसमें आग लगी हुई है. मौके पर मौजूद दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
Credit: 'X'
दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने घटना का वीडियो किया, जिसमें बताया गया कि OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई, यह घटना पिंपरी चिंचवड़ में डी.वाई पाटिल कॉलेज के पार्किंग के पास की है.
Credit: 'X'
वीडियो में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से भारी धुआं निकलते हुए देखा जा सकता है, जबकि मौके पर मौजूदा फायर ब्रिगेड टीम इसे कंट्रोल करने के लिए लगातार पानी का छिड़काव कर रही है.
Credit: 'X'- @YP
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन स्कूटर बुरी तरह जल गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूटर के सीट के नीचे के स्टोरेज कंपार्टमेंट, जहां पर हेलमेट रखा जाता है वहां से धुंआ निकल रहा है.
Credit: 'X'
वहीं इस मामले में ओला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी जांच से पता चला है कि स्कूटर में इस्तेमाल किए गए आफ्टरमार्केट पार्ट्स में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके कारण यह घटना हुई है.
Credit: 'X'
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब, Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई है. इससे पहले भी कई बार स्कूटर में आग लगने के मामले देखे गए हैं.
Credit: 'X'
हालांकि हर मामले के बाद कंपनी का दावा रहा है कि, वो अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता और यूजर्स की सेफ्टी को लेकर कटिबद्ध है. कुछ दिनों पहले स्कूटर के सस्पेंशन टूटने की घटनाएं भी सामने आई थीं.
Credit: 'X'
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होकर अलग-अलग वेरिएंट के लिए 1,47,499 रुपये तक जाती है. हाल ही में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है.
Credit: 'X'