49,999 में इलेक्ट्रिक स्कूटर! त्योहारी सीजन में OLA का बंपर धमाका

3 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

आज नवरात्र की शुरुआत के साथ ही देश भी में फेस्टिव सीजन की आमद हो चुकी है. इस त्योहारी मौके पर वाहन निर्माता कंपनियों ने भी आकर्षक ऑफर्स का ऐलान करना शुरू कर दिया है.

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज 3 अक्टूबर से बिगेस्ट ओला सीजन सेल (BOSS Sale) का ऐलान किया है. 

इस ऑफर के तहत कंपनी अपने एंट्री लेवल मॉडल Ola S1 को महज 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर रही है. 

इस बात की जानकारी कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर दी. हालांकि कम्यूनिटी मेंबर्स के लिए इस सेल में अर्ली एक्सेस की भी सुविधा उपलब्ध थी.

ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार, BOSS कैंपेन के तहज पूरी S1 रेंज पर 10,000 रुपये तक की छूट और 21,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ उठाए जा सकते हैं. 

इनमें 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपये का MoveOS फीचर्स अपडेट, 7,000 रुपये की 8 साल की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी और 3,000 रुपये का हाइपरचार्जिंग क्रेडिट शामिल है.

ग्राहक रेफरल प्रोग्राम का लाभ भी उठा सकते हैं, जिसमें प्रत्येक रेफरल के लिए 3,000 रुपये की छूट और S1 खरीदने वाले रेफरी के लिए 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. 

इसके अलावा कंपनी टॉप 100 रेफरर को 11,11,111 रुपये तक के पुरस्कार जीतने का मौका भी दे रही है. 

यहां पर डिस्काउंट के बारे में जो जानकारी दी गई है वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. डीलरशिप और लोकेशन के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है. 

डिस्क्लेमर: