320KM रेंज... ABS ब्रेकिंग! OLA के सबसे पावरफुल स्कूटर में क्या है ख़ास

31 January 2025

BY: Ashwin Satyadev

ओला इलेक्ट्रिक ने आज बेंगलुरु में आयोजित अपने इवेंट में देश का सबसे पावरफुल और ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro Plus लॉन्च किया है.

ये ओला इलेक्ट्रिक का फ्लैगशिप मॉडल है जो दो अलग-अलग बैटरी पैक (4kWh और 5kWh) के साथ लॉन्च किया गया है. आइये जानें इस स्कूटर में क्या ख़ास है.

S1 Pro Plus देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका मोटर 13kW का पीक पावर जेनरेट करता है. अब तक किसी भी स्कूटर में इतना पावरफुल मोटर नहीं दिया गया है.

सबसे पावरफुल:

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 2.1 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 141 किमी/घंटा है.

टॉप स्पीड:

S1 Pro+ का छोटा बैटरी पैक (4kWh) वेरिएंट सिंगल चार्ज में 242 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. वहीं 5.3kWh का बड़ा बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 320 किमी दौड़ेगा.

सबसे ज्यादा रेंज:

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविष अग्रवाल का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इन-हाउस डेवलप किए गए भारत सेल (Bharat Cell) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

इन-हाउस बैटरी:

इस स्कूटर में चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स (हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको) मिलते हें. जो हर तरह के रोड कंडिशन के लिहाज से आपको स्कूटर राइडिंग की सुविधा देते हैं.

राइडिंग मोड्स:

ये देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो अपने प्राइस सेग्मेंट में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है. इसके आगे और पीछे डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

डुअल-चैनल ABS

इस स्कूटर में कंपनी ने ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. जो न केवल रेंज को 15% तक बढ़ाता है बल्कि ब्रेक-पैक की लाइफ भी दोगुनी हो जाती है.

ब्रेक बाय वायर:

इसमें डुअल-टोन कम्फर्टेबल सीट दी गई है. इसके अलावा बॉडी कलर्ड मिरर, नया डाई-कास्ट एल्युमिनियम ग्रैक हैंडल, रिम डिकेल्स भी मिलते हैं.

फीचर्स:

इसमें बेल्ट ड्राइव के बजाया चेन ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. जो स्कूटर के परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है. इसके चेन ड्राइव के साउंड के लिए भी कंपनी ने काम किया है.

चेन ड्राइव:

ये फ़्लैगशिप मॉडल कई कलर ऑप्शन में आता है. जिसमें पैशन रेड, पोर्सिलेन व्हाइट, इंडस्ट्रियल सिल्वर, जेट ब्लैक, स्टेलर ब्लू, मिडनाइट ब्लू शामिल हैं.

कलर ऑप्शन:

इसके बेस मॉडल यानी 4kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये और टॉप मॉडल 5.3kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 1,69,999 रुपये है.

कीमत: