Ola ने पेश किया स्पेशल एडिशन 'सोने का स्कूटर'! इतिहास रचने जा रही है कंपनी

22 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक इस बार क्रिसमस पर एक बड़ी तैयारी कर रही है. इस बड़े दिन के मौके पर ओला इतिहास रचने जा रही है.

कंपनी एक दिन में देशभर में 4,000 स्टोर खोलने जा रही है. इस अवसर पर कंपनी 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड स्पेशल एडिशन स्कूटर को पेश करने का ऐलान किया है.

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने इस नए 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड स्पेशल एडिशन स्कूटर को "सोने का स्कूटर" नाम दिया है.

S1 Pro पर बेस्ड इस स्पेशल एडिशन स्कूटर में 24 कैरेट गोल्ड एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. ऑफ व्हाइट के साथ गोल्ड कलर से सजा ये स्कूटर बेहद शानदार लग रहा है.

इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर को 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर एक कॉन्टेस्ट के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस कॉन्टेस्ट के विजेता को ये स्कूटर दिया जाएगा.

भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इस स्पेशल एडिशन स्कूटर का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें स्कूटर का लुक और डिज़ाइन काफी क्लीयर हो रहा है.

स्कूटर को व्हाइट और गोल्ड कलर पेंट स्कीम से तैयार किया गया है. इसके अलावा ब्रेक लीवर, अलॉय व्हील्स, पिलर राइडर ग्रैब रेल और यहां तक की साइड स्टैंड को भी डार्क गोल्ड कलर से सजाया गया है.

विज़ुअल अपग्रेड के अलावा, S1 प्रो सोना में इंस्ट्रूमेंट पैनल पर गोल्ड थीम यूजर इंटरफ़ेस जैसे फीचर जोड़े गए हैं. सोना मूड नाम से मशहूर इस स्कूटर में गोल्डन थीम वाला डैशबोर्ड दिया गया है. 

हालांकि इसका मैकेनिज़्म और स्पेसिफिकेशन S1 Pro जैसा है. इसमें 11 kW की मिड-शिप माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. ये स्कूटर 195 किमी का रेंज देता है.