OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

BY: Aaj Tak Auto

जबरदस्त रेंज...कमाल के फीचर्स!

OLA ने बाजार में अपने सबसे किफायती मॉडल के तौर पर OLA S1X को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

OLA S1X को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें S1X+, S1X (3kWh) और S1X (2kWh) शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमश: 1,09,999 रुपये, 99,999 रुपये और 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

हालांकि आप इसे और सस्ते में भी खरीद सकते हैं- यदि आप 21 अगस्त के पहले इनकी बुकिंग करते हैं तो इनकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये, 89,999 रुपये और 79,999 रुपये होगी.

Ola S1 X को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

Ola S1 X रेंज की बुकिंग शुरू की जा चुकी है, S1 X+ की डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी जबकि S1 X 3kWh और S1 X 2kWh की डिलीवरी दिसंबर महीने से शुरू की जाएगी.

इसमें 5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 7 रंग विकल्प के साथ बाजार में उतारी गई है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता स्कूटर है. 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने नए बनाना शेप के डिज़ाइन का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जिसको लेकर OLA का दावा है कि ये कम जगह में आसानी से फिट किया गया है. 

मोटर कंट्रोलर को अब मोटर के भीतर ही जगह दी गई है और आकार में छोटे बैटरी पैक में अब बहुत कम कंपोनेंट शामिल किए गए हैं. कंपनी का कहना है कि कंपोनेट्स के कम होने के साथ ही इसका वजन भी कम हो गया है. 

OLA S1 X में रिवर्स ड्राइविंग मोड भी दिया गया है, इसके अलावा कीलेस एक्सेस और कम्फर्टेबल सीट सहित कई सुविधाओं को इस स्कूटर में शामिल किया गया है. 

OLA S1 X में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है, जिससे चालक अपने स्मार्टफोन को इस स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं.