देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी OLA Electric ने अपने प्रीमियम स्कूटर पर ख़ासा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. कंपनी ने अपने S1 X Plus मॉडल की कीमत में पूरे 20,000 रुपये की कटौती की है.
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Ola S1 X+ मॉडल की कीमत पहले 1,09,999 रुपये से शुरु होता था, जो कि 20,000 रुपये की कटौती के बाद महज 89,999 रुपये हो गया है.
ओला इलेक्ट्रिक ने ये डिस्काउंट डिसंबर टू रिमेंबर (December to Remember) कैंपेन के तहत घोषित किया है, जिसमें कुछ अन्य डिस्काउंट भी ऑफर किए जा रहे हैं.
कंपनी की ईवी रेंज फाइनेंस ऑफर के साथ भी मिल सकती है, जिसमें चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये तक की छूट, जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 6.99% से कम ब्याज दरें शामिल हैं.
दिलचस्प बात ये है कि, ओला ने स्कूटर की कीमत में कटौती का ऐलान उस वक्त किया है, जब बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने आगामी 15 दिसंबर को अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Dot One के लॉन्च की घोषणा की है.
बहरहाल, S1 X+ मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3kWh का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक का रेंज देता है.
इसमें 6kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो कि महज 3.3 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है.
इस स्कूटर में कंपनी ने 5 इंच का स्मार्ट डिस्प्ले दिया है, जिसमें ड्राइविंग रेंज, स्पीड, इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसी जानकारियां मिलती हैं. इसके अलावा इसमें कीलेस (Keyless) अनलॉक सिस्टम भी मिलता है.
ओला के व्हीकल पोर्टफोलियो में S1X, S1 Air और S1 Pro मॉडल भी शामिल हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 89,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,47,499 रुपये है.
OLA S1X रेंज को ग्राहक महज 999 रुपये के बुकिंग अमांउट के साथ ऑनलाइन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं. ये रेंज 2kWh बैटरी के साथ भी उपलब्ध है.