साल 2023 इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा, इस साल बाजार में कई नए मॉडलों को पेश किया गया. ख़ासकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में कई नए प्लेयर्स ने एंट्री की.
यदि आप भी एक किफायती और बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां देखें इस साल लॉन्च होने वाले नए मॉडल, जो सिंगल चार्ज में 221 किमी तक का रेंज देते हैं.
Simple Dot One में कंपनी ने 3.7 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा. कंपनी ने इस स्कूटर को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है.
Kinetic Zulu को 94,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया. 2.27 kWh के बैटरी से लैस ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 104 किमी का रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है.
टीवीएस ने अगस्त में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X को लॉन्च किया. 2.50 लाख रुपये वाले इस स्कूटर में 3.8 kWh की बैटरी दी गई है जो 140 किमी का रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है.
Orxa Energies ने नए इलेक्ट्रिक बाइक Mantis को 8.9kWh के बैटरी के साथ लॉन्च किया, इसकी कीमत 3.60 लाख रुपये है. सिंगल चार्ज में ये बाइक 221 किमी का रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है.
Ola Electric ने अपने नए किफायती स्कूटर S1 X को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है. ये 2kWh और 3kWh के बैटरी के साथ आता है जो क्रमश: 85 किमी और 90 किमी का रेंज देती है.
Oben Rorr को कंपनी ने जुलाई में लॉन्च किया था, इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है. इसमें 4.4kWh का बैटरी पैक दिय गया है, जो कि 187 किमी का रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है.