74,999 में इलेक्ट्रिक स्कूटर! पेट्रोल मॉडल के बदले मिलेगा 40,000 का लाभ

28 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक इस महीने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

ग्राहक अब Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. अब ये स्कूटर पहले से और भी किफायती हो गया है.

इसके अलावा कंपनी पेट्रोल स्कूटर से एक्सचेंज करने पर पूरे 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है. हालांकि ये स्कूटर की कंडिशन और मॉडल पर निर्भर करेगा.

कंपनी S1 X+ वेरिएंट पर 15,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ और 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. ये ऑफर केवल 31 मई 2024 तक के लिए ही वैलिड है. 

ग्राहक चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं. 

इसके अलावा बिना किसी भुगतान के S1 मॉडलों पर कंपनी 8 साल या 80,000 किमी का एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है. 

Ola S1 X रेंज इस समय 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ आता है. इसका हायर वेरिएंट सिंगल चार्ज में 190 किमी की रेंज देता है.