26 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA Electric आए दिन सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर से कंपनी चर्चा में है.
ताजा मामला बेंगलुरु का है जहां ओला इलेक्ट्रिक शोरूम के सामने ही कंपनी के स्कूटर में आग लग गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए वीडियो में, कंपनी के शोरूम के ठीक बाहर सड़क पर एक ओला स्कूटर में आग लगा हुआ देखा जा सकता है.
यह घटना कथित तौर पर बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके में जयदेव अस्पताल के पास की है. जहां शोरूम के सामने स्कूटर धधक रहा है और स्थानीय लोग वीडियो बना रहे हैं.
ओला स्कूटर में आग लगने की इस घटना के सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स कंपनी को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने इसे ओला की दिवाली पार्टी कहा. जबकि एक ने मजाक में इस घटना को ओला का 'दिवाली धमाका' बताया.
इससे पहले भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं. कंपनी पर इससे खराब प्रोडक्ट और सर्विस का भी आरोप लगता रहा है.
कुछ दिनों पहले केरल के तिरुवनंतपुरम में भी ओला स्कूटर में आग लगी थी. जिसके बाद कॉलेज जा रहे दो स्टूडेंट्स ने बमुश्किल अपनी जान बचाई थी.
इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक युवक ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस से इस कदर परेशान हुआ कि उसने शोरूम में ही आग लगा दी थी.