15 April 2024
By: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों को फिर से अपडेट करते हुए भारी कटौती की है.
ओला ने S1 X सीरीज के अन्तर्गत आने वाली सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. अब आप इसे बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Ola S1X के 2kW बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत अब महज 69,999 रुपये से शुरू होती है. ये स्कूटर 10.9 सेमी के डिस्पले और 143 किमी के IDC रेंज के साथ आता है.
वहीं S1X के 3kW बैटरी पैक के लिए 84,999 रुपये देने होंगे. ये स्कूटर 12.7 सेमी डिस्प्ले और 151 किमी IDC ड्राइविंग रेंज के साथ आता है.
इसके अलावा इस सीरीज के टॉप मॉडल S1X (4 kWh) वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये तय की गई है. ये स्कूटर 10.9 सेमी डिस्प्ले और 190 किमी IDC रेंज के साथ आता है.
OLA Elecric अपने S1 सीरीज के सभी स्कूटरों पर 8 साल तक की वारंटी दे रही है. इन स्कूटरों में 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं.