3 April 2024
By: Aaj Tak Auto
OLA Electric ने बीते 1 अप्रैल को अपने एक नए प्रोडक्ट OLA Solo, दुनिया के पहले ऑटोनॉमस सेल्फ-ड्राइविंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा की थी.
इस स्कूटर के बारे में ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और CEO भाविष अग्रवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर ऐलान किया था.
चूंकि ये घोषण 1 अप्रैल को की गई थी, इसलिए ज्यादातर लोगों को लगा कि अप्रैल फूल बनाया जा रहा है. लेकिन अब इस नए स्कूटर के बारे में CEO ने नया खुलासा किया है.
भाविष अग्रवाल ने फिर सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट के साथ सेल्फ बैलेंसिंग ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वीडियो शेयर किया है.
ब्रांड के CEO ने अपने पोस्ट में लिखा कि, " नहीं, ये सिर्फ एक अप्रैल फूल मजाक नहीं है! हमने कल ओला सोलो की घोषणा की. यह वायरल हो गया और कई लोगों ने इस पर बहस की कि क्या यह असली है या अप्रैल फूल का मजाक है!.
उन्होनें लिखा कि, "इस वीडियो का उद्देश्य लोगों को हंसाना था, इसके पीछे की तकनीक कुछ ऐसी है जिस पर हम काम कर रहे हैं और प्रोटोटाइप बनाया है."
भाविष कहते हैं कि, "यह दर्शाता है कि हमारी इंजीनियरिंग टीमें किस प्रकार का पॉयनियरिंग वर्क करने में सक्षम हैं. Ola Solo मोबिलिटी के भविष्य की एक झलक है."
भाविष आगे कहते हैं कि, "हमारी इंजीनियरिंग टीमें दोपहिया वाहनों में ऑटोनॉमस और सेल्फ-बैलेंसिंग तकनीक पर काम कर रही हैं, जिसे आप हमारे भविष्य के प्रोडक्ट्स में देखेंगे."
दरअसल, 1 अप्रैल को जिस Ola Solo इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिखाया गया था उसमें कई ऐसे एडवांस फीचर्स और तकनीक की बात की गई थी जिनपे लोग सहसा विश्वास नहीं कर सकें.
बताया गया था कि, OLA Solo कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Al, Krutrim के माध्यम से 22 अलग-अलग भाषाओं को पहचानने में सक्षम होगा.
इसमें Summon Mode भी दिया जा रहा है, यदि वाहन मालिक किसी आपात परिस्थिति में कहीं फंस जाता है तो ओला ऐप के माध्यम से Summon Mode एक्टिव कर आप स्कूटर को मौके पर बुला सकते हैं.
इसका विश्राम मोड को भी शामिल किया गया है, बैटरी की चार्जिंग कम होने पर स्कूटर खुद ही पास के हाइपरचार्जर को डिटेक्ट कर लेगा. जिससे बैटरी को चार्ज किया जा सकता है.
इतना ही नहीं यदि आपके घर में सब्जी या ग्रॉसरी खत्म हो गई है तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तत्काल सुपर मार्केट जाकर आपके जरूरत के सामान भी लाएगा.
Human Mode में ये स्कूटर दूसरी गाड़ियों से छोटी-मोटी बातचीत भी कर सकता है, यहां तक कि ये रोड-साइड के चाय वेंडर्स से भी कम्युनिकेशन करने में सक्षम होगा.