इंडियन मार्केट में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, ख़ासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है.
यूं तो बाजार में प्राइस, रेंज और फीचर्स के आधार पर कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा मॉडल ऐसे हैं जिनको लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
आज हम आपको उन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताएंगे जिनकी बिक्री बीते अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा हुई है. तो आइये देखें बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स की लिस्ट-
अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक 5वें पायदान पर है. कंपनी ने पिछले महीने 4,019 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की है, जो कि सितंबर में 3,612 यूनिट्स के मुकाबले 11.2% ज्यादा है.
सबसे सफल ईवी स्टार्टअप्स में से एक, Ather Energy चौथे स्थान पर है, जिसने बीते अक्टूबर महीने में 8,027 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि सितंबर में 7,151 यूनिट्स के मुकाबले 12.2% ज्यादा है.
चेतक के साथ बजाज तीसरे स्थान पर आता है, जो कि ब्रांड का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी ने इसके कुल 8,430 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि सितंबर में 7,097 यूनिट्स के मुकाबले 18.7% ज्यादा है.
TVS Motors बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर है, कंपनी ने अक्टूबर में अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के कुल 15,603 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि सितंबर महीने के 15,584 यूनिट्स के मुकाबले 0.1 प्रतिशत ज्यादा है.
ओला ने हमेशा की तरह सेल्स चार्ट को टॉप किया है और इस लीडिंग ब्रांड ने अक्टूबर में कुल 22,284 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि सितंबर के 18,691 यूनिट्स के मुकाबले 19.2 प्रतिशत ज्यादा है.