15 अगस्त को OLA करेगा बड़ा धमाका! ला रहा है पहली इलेक्ट्रिक बाइक?

5 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के मामले में रेस में सबसे आगे है. अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक सेग्मेंट में उतरने की तैयारी में है. 

महिंद्रा की ही तरह OLA भी हर साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नए अनाउंसमेंट और लॉन्च करता रहता है. इस बार भी ओला की बड़ी तैयारी है.

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया 'X' पर अपने पोस्ट में लिखा- इस 15 अगस्त को यह बड़ा और बेहतर होगा. सभी आमंत्रित हैं! संकल्प 2024 को इंट्रोड्यूस किया जाएगा.

उन्होनें लिखा, "हमारा अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी वार्षिक कार्यक्रम. कल के भारत के निर्माण के लिए एक संकल्प. ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से बड़ी घोषणा की जाएगी."

भाविश ने हाल ही में अपने आने वाले इलेक्ट्रिक बाइक का एक वीडियो भी शेयर किया था. ऐसा माना जा रहा है कि इस मेगा इवेंट में ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया जाएगा.

OLA ने पिछले साल चार बाइक्स डायमंडहेड, रोडस्टर, एडवेंचर और क्रूजर के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया था. 

भाविश अग्रवाल ने हाल ही में एक साइजेबल बैटरी पैक की तस्वीर को भी शेयर किया था. जिसे स्टील के बने ट्यूबलर फ्रेम में इंस्टाल किया गया है. संभव है कि इसका इस्तेमाल आने वाली बाइक में किया जाए. 

उम्मीद की जा रही है कि स्कूटर के ही तरह ओला अपने इलेक्ट्रिक बाइक को भी अलग-अलग बैटरी पैक और बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ पेश करेगा.