मनु भाकर को तोहफे में मिली ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, 585Km रेंज... 15 मिनट में चार्ज

10 September 2024

BY: AaJ Tak Auto

2024 पेरिस ओलंपिक में भारत को दो पदक दिलाने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. 

बीते दिनों उन्होनें सोनी टीवी पर आने वाले मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में शिरकत की थी. अब एक बार फिर मनु चर्चा में हैं.

Credit: Sony-KBC

दरअसल, प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मनु भाकर को अपनी हालिया लॉन्च Tata Curvv EV इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट की है.

इस मौके पर टाटा मोटर्स के एमडी शैलेष चंद्रा ने मनु भाकर को कार की चाबी सौंपी. 

बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने मेडल जीत कर इतिहास रच दिया था. मनु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज है. 

उन्होंने महिलाओं के व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता. इसके बाद मनु ने मिक्स टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में एक और कांस्य पदक जीता था.

बहरहाल, मनु भाकर की इस नई इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो टाटा मोटर्स ने हाल ही में इसे लॉन्च किया है. इस कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये है.

Tata Curvv EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. इसमें 55kWh और 45kWh की दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं.

इसकी बैटरी को 70kW के चार्जर से महज 40 मिनट में ही 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. फुल चार्ज में ये कार 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी.

कंपनी का दावा है कि, 1.2C चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद इस कार को महज 15 मिनट में इतना चार्ज किया जा सकता है कि ये कार आपको 150 किमी की रेंज देगी.