28 January 2025
BY: Aaj Tak AUto
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का इतिहास रोचक किस्सों से भरा पड़ा है. कभी दो दिग्गजों के दुश्मनी की बातें सामने आती हैं तो कभी बिजनेस में आगे निकलने के लिए किए गए जोड़-तोड़.
लेकिन आज हम आपको एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. जब दुनिया भर में लग्ज़री कारों के लिए मशहूर ब्रिटिश कार कंपनी बेंटले (Bentley) पर दिवालिया होने का संकट गहराया था.
1980 और 1990 के दशक के दौरान, कंपनी लगातार गिरती बिक्री के चलते वित्तीय संकट से जूझ रही थी. हालत कुछ यूं हो गई थी कि अब कंपनी दिवालिया (Bankrupt) होने के कगार पर खड़ी थी.
बताया जाता है कि, उस वक्त ब्रुनेई के सुल्तान ने एक बार में अकेले ही बेंटले द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली आधी से ज्यादा कारें खरीद ली थीं. जिससे कंपनी दिवालिया होने से बच गई थी.
हसनल बोल्कियाह मुइज़्ज़द्दीन वद्दौला, 1967 से ब्रुनेई के सुल्तान हैं. और 1984 में यूनाइटेड किंगडम से आजाद होने के बाद से वो ब्रुनेई के प्रधान मंत्री भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि, हसनल बोल्कियाह उस वक्त बेंटले के लिए किसी मसीहा की तरह सामने आए थें और उन्होंने कई दर्जन बेंटले कारों को खरीदा था.
जिसमें से कुछ कारों को ख़ास तौर पर सुल्तान के लिए कस्टमाइज किया गया था. ऐसा माना जाता है कि यदि सुल्तान ने यह कारों की खरीदारी न की होती तो शायद बेंटले आज इस मुकाम पर नहीं होती.
हालांकि इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलते हैं कि सुल्तान ने उस वक्त बेंटले की कितनी कारें खरीदी थीं. लेकिन अलग-अलग रिपोर्ट्स में इसकी संख्या दो दर्जन से ज्यादा बताई जाती है.
ग्लोबल ऑटोमोबाइल वेबसाइट सुपरकार ब्लांडी के अनुसार, सुल्तान द्वारा खरीदे गए ज्यादातर बेंटले कारें लिमिटेड एडिशन मॉडल थीं.
यहां तक की इनमें से कुछ कॉन्सेप्ट और प्रोटोटाइप मॉडल भी शामिल थें. जिन्हें कभी लॉन्च नहीं किया गया. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सुल्तान के काफिले में शामिल Java कार है.
Bentley Java को बतौर कॉन्सेप्ट मॉडल जेनेवा मोटर शो में साल 1994 में शोकेस किया गया था. सुलतान ने जावा कॉन्सेप्ट के 18 कारों को खरीदा था.
Java कॉन्सेप्ट पर बेस्ड 18 कारों में से 6 कारें कूपे बॉडी स्टाइल, 6 कन्वर्टिबल और 6 को बतौर वैगन कार डिज़ाइन किया गया था.
ब्रुनेई के सुल्तान को लग्ज़री कारों को कितना शौक है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके गैराज में तकरीबन 7 हजार कारें हैं.
बताया जाता है कि, सुल्तान के इस शाही कार कलेक्शन में 600 रोल्स रॉयस और 300 फेरारी स्पोर्ट कारें शामिल हैं.