लग्ज़री कारों के साथ-साथ वीआईपी नंबर प्लेट्स का भी लोगों में खूब क्रेज होता है. लोग इन फैंसी नंबरों की खरीदारी के लिए बड़ी से बड़ी बोली लगाते हैं.
भारत में आरटीओ दफ्तर द्वारा भी इन नंबरों की बिक्री की जाती है. लेकिन ताजा मामला दुबई का है, जहां पे दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट बेचा गया है.
इस दो अक्षरों वाले इस नंबर प्लेट की कीमत में आप सैकड़ों Toyota Fortuner एसयूवी खरीद सकते हैं.
दुबई में आयोजित एक नीलामी के दौरान एक शख्स ने अपनी कार के लिए 'P 7' रजिस्ट्रेशन प्लेट खरीदी है.
इस नंबर के लिए पूरे 55 लाख दिरहम की बोली लगाई गई. जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर तकरीबन 122.5 करोड़ रुपये के आसपास होगी.
सवा सौ करोड़ रुपये की नंबर प्लेट को इस साल नीलाम होने वाली दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट माना जा रहा है.
इससे पहले एक बुगाटी मालिक ने "F 1" नंबर प्लेट 132 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसका नाम गिनीज़ बुक में भी दर्ज है. पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.