26 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. दुनिया भर की तमाम दिग्गज कंपनियों की निगाहें भारत पर टिकी हैं. यही कारण है कि इंडिया दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बना है.
दूसरी ओर पड़ोसी पाकिस्तान है. जहां बीते दिनों खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के चलते कार कंपनियों के कारखानों पर ताले लगने की नौबत आ चुकी थी.
बहरहाल, कारों की बिक्री में भारत से तुलना की बात करें तो, भारत में जितनी कारें कुछ घंटों में बिक जाती हैं उतनी कारें बिकने में पाकिस्तान में महीने भर का समय लगता है.
Pic Credit: Meta AI
पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (PAMA) के अनुसार, बीते मार्च महीने में पाकिस्तान में कुल 7,672 यूनिट्स पैसेंजर कारों की बिक्री हुई थी.
Pic Credit: Meta AI
वहीं भारत में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार मार्च महीने में 3,69,381 यूनिट्स पैसेंजर कार बेचे गए हैं.
अकेले मार्च महीने में दोनों देशों में कारों की बिक्री में तकरीबन 3,61,709 यूनिट्स का अंतर है. इससे आप पाकिस्तान में कारों की बिक्री का अंदाजा लगा सकते हैं.
Pic Credit: Meta AI
पाकिस्तान में कार कंपनियों के व्यक्तिगत सेल्स पर नज़र डालें तो सुजुकी सबसे बड़ी कार कंपनी है. मार्च में सुजुकी ने कुल 3,969 यूनिट्स की बिक्री की है.
Pic Credit: Meta AI
वहीं दूसरे पायदान पर जापानी कार कंपनी होंडा रही. इस दौरान होंडा ने कुल 1994 यूनिट्स बेचे हैं.
Pic Credit: Meta AI
इसके अलावा तीसरे और चौथे पोजिशन पर क्रमश: 1547 यूनिट्स और 162 यूनिट्स के साथ टोयोटा और हुंडई मौजूद हैं. इन चार प्रमुख कंपनियों की कारें पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बेची जाती हैं.
Pic Credit: Meta AI
Suzuki Alto पाकिस्तान की सबसे सस्ती कार है. इसकी कीमत 23.31 लाख पाकिस्तानी रुपये (PKR) से शुरू होती है. जो इंडियन करेंसी के मुताबिक तकरीबन 6.97 लाख रुपये होगी.
Pic Credit: Suzuki Pakistan