14 August 2024
BY: AaJ TaK Auto
पेरिस ओलिंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम इस समय सुर्खियों में हैं. इस ओलिंपिक में नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक इतिहास रचा है.
नदीम की इस उपलब्धि का जश्न पूरा पाकिस्तान मना रहा है. साथ ही अरशद नदीम पर तोहफों की भी बरसात हो रही है. हाल ही में उन्हें एक नई कार तोहफे में मिली है.
Credit- PMLN/X
पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री मरयम नवाज़ शरीफ़ ने अरशद नदीम से उनके घर पर मुलाकात की और जीत की मुबारकबाद दी.
Credit- PMLN/X
अरशद नदीम को Honda Civic कार तोहफे में दी गई है. जिसकी पाकिस्तान में शुरुआती कीमत 85.59 लाख पाकिस्तानी रुपये (तकरीबन 26.24 लाख भारतीय रुपये) है
Credit- PMLN/X
इस कार की ख़ास बात ये है कि इसे स्पेशल नंबर प्लेट दिया गया है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर (PAK-92.97) है. जो ओलिंपिक में नदीम द्वारा जेवलिन थ्रो के मार्क को दर्शाता है.
हालांकि इंडियन मार्केट में भी Honda Civic को लॉन्च किया गया था. लेकिन साल 2020 के अंत में इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया. उस वक्त इसकी शुरुआती कीमत 17.94 लाख रुपये थी.
पाकिस्तानी मॉडल की बात करें तो ये दो वेरिएंट ओरियल और आरएस में आती है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है.
एक्सटीरियर में एलईडी साइड इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, हाई माउंटेड स्पॉट लैंप, डायनमिक रियर व्यू कैमरा और मैनुअल हेडलाइट एड्जेस्टर जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
कार के केबिन में 9 इंच का एंड्रॉयड बेस्ड टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस रिकॉग्नाइजेशन सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी के तौर पर इसमें ऑटो ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, डुअल एयरबैग और ABS मिलता है.