21 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में इस बार एक से बढ़कर एक अनोखे वाहनों को पेश किया गया है.
इस मोटर शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने अलग-अलग वाहन निर्माताओं के स्टॉल पर विजिट किया.
इसी बीच पीएम मोदी विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश बेस्ड स्टार्ट-अप हेलेन बाइक्स के स्टॉल पर भी पहुंचे. जहां उन्होनें इस हबलेस साइकिल कॉन्सेप्ट 'Helex' को देखा.
Credit: Helen Bikes/IG
स्टार्टअप के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल द्वारा इसका एक वीडियो भी अपलोड किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि, प्रधानमंत्री साइकिल के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
Credit: Helen Bikes/IG
स्टार्ट-अप का दावा है कि ये दुनिया की पहली फुली-इलेक्ट्रिक हबलेस साइकिल (Hubless Bicycle) है. जिसमें न तो रिम-स्पोक्स हैं और न ही इसे चलाने के लिए पैडल की जरूरत है.
Credit: Helen Bikes/IG
इस साइकिल के पहियों पर जब आप नज़र डालते हैं तो पाएंगे कि ये बिल्कुल खाली हैं. ये एक हबलेस साइकिल है तो इसमें इलेक्ट्रिक मोटर को साइकिल के व्हील और फ्रेम में ही लगाया गया है.
Credit: Helen Bikes/IG
इसके अलावा बैटरी को भी साइकिल के फ्रेम में ही जगह दी गई है. हालांकि अभी ये एक प्रोटोटाइप मॉडल है तो जाहिर है प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुंचने में इसे थोड़ा वक्त लगेगा.
Credit: Helen Bikes/IG
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम, हाइब्रिड पैडल मोटर, नेविगेशन असिस्टेंस, थ्री-स्टेल एंटी थेफ्ट अलार्म, डुअल सस्पेंशन, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
Credit: Helen Bikes/IG
अभी ये इलेक्ट्रिक साइकिल एक प्रोटोटाइप के तौर पर पेश की गई है और ये शुरुआती चरण में हैं. अभी इसके लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
Credit: Helen Bikes/IG