भारत में दिखी 3 पहियों वाली सुपरबाइक!

Polaris Slingshot R

25 June 2023

By: Aajtak.in

बाइक में स्टीयरिंग व्हील हो और उसमें स्पोर्ट कार जैसा इंजन हो. जी हां, ऐसा टू वीलर बिलकुल अस्तित्व में है.

हम आपके सामने तीन पहियों वाली मोटरसाइकिल लेकर आए हैं, जो बिल्कुल किसी स्पोर्ट कार जैसी दिखती है.

कुछ महीने पहले इस फ्यूचरिस्टिक बाइक Polaris Slingshot R को पुणे की सड़कों पर देखा गया. 

जानकारी के मुताबिक, Polaris Slingshot R मोटरसाइकिल को कुछ वक्त पहले दुबई से भारत लाया गया था.

इसकी कीमत तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसमें आगे की तरफ दो पहिए और पीछे ही तरफ एक पहिया दिया गया है.

इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर प्रोस्टार इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 203HP की पावर जेनरेट करता है.