बीते 4 साल में बनी सभी यूनिट में खराबी! इस कंपनी ने पूरी दुनिया से वापस मंगाई कारें

28 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने अपनी मशहूर कार Porsche Taycan के लिए ग्लोबली रिकॉल का ऐलान किया है. 

कंपनी ने साल 2020 से अब तक बनी सभी Porsche Taycan कारों को वापस मंगवाया है. दरअसल, इन कारों में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई हैं

पोर्शे ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस रिकॉल से कितने मॉडल प्रभावित हैं. लेकिन माना जा रहा है कि, कंपनी ने दुनिया भर में तकरीबन 1,50,000 कारों की बिक्री की है.

हालांकि कंपनी का कहना है कि, दुनिया भर में बेची जाने वाली सभी Taycan कारों में से केवल 1% ही प्रभावित हैं. पोर्श ने यहा भी कहा कि, इन कारों की ड्राइविंग पूरी तरह से सुरक्षित है.

पोर्शे का कहना है कि समस्या फ्रंट ब्रेक होज से संबंधित है, जिसमें दरारें पड़ सकती हैं और ब्रेक फ्यूइड का रिसाव हो सकता है. इससे ब्रेकिंग प्रेशर पर असर पड़ने की संभावना है.

पोर्शे ने कहा कि, अगर कार में यह समस्या आती है, तो डैशर्बोर्ड पर एक वॉर्निंग लाइट दिखाई देगी और अगर ऐसा होता है, तो कार को सीधे डीलरशिप पर ले जाना चाहिए. 

कंपनी यह भी हिदायत दे रही है कि, यदि रेड कलर की वार्निंग लाइट डैशबोर्ड पर दिखाई देती है तो कार को बिल्कुल भी नहीं चलाना चाहिए. 

बता दें कि, Porsche Taycan को कंपनी ने 2020 में लॉन्च किया था और तब से इस कार को कई बार अपडेट भी किया गया है.

भारतीय बाजार में भी ये कार बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 1.61 करोड़ रुपये से लेकर 2.44 करोड़ रुपये के बीच है.