Porsche ने रफ़्तार में Tesla को पछाड़ा! महज 17 सेकंड में बदल गया फास्टेस्ट EV का गेम

03 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोगों की धारणा रहती है कि, ICE इंजन वाली कारों के मुकाबले इनका परफॉर्मेंस बहुत बेहतर नहीं होता है. लेकिन बता दें कि, पिक-अप के मामले में इलेक्ट्रिक कारों का कोई जवाब नहीं है.

अब तक फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कारों की रेस में टेस्ला और मर्सिडीज़ बेन्ज़ और रिमैक नवेरा जैसे ब्रांड्स की कारों का ही जलवा था. लेकिन हाल ही में रेस ट्रैक पर Porsche ने नया रिकॉर्ड बना Tesla को पछाड़ दिया है. 

जर्मनी के प्रसिद्ध नूरबर्गरिंग नॉर्डश्लीफ़ रेस सर्किट पर पोर्शे की अपडेटेड Taycan इलेक्ट्रिक सेडान है ने टेस्ला मॉडल एस प्लेड को 17 सेकंड से पीछे छोड़ दिया है.  

पोर्शे ने एक मीडिया बयान में कहा कि, पॉर्श ने 'प्री-सीरीज़' टायकन ने 20.832 किमी लेआउट की इस रेस को महज 7 मिनट और 7.55 सेकंड में पूरा किया है. 

वहीं Tesla Model S Paid ने यही दूरी 7 मिनट और 25.231 सेकंड में पूरा किया था, इस लिहाज से टेस्ला की ये जबरदस्त कार पोर्शे की नई इलेक्ट्रिक कार से पिछड़ गई.

यहां ध्यान देना जरूरी है कि, पोर्शे की ये कार दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार नहीं है, बल्कि यह ताज क्रोएशियाई ईवी सुपरकार, रिमेक नेवेरा के सिर पर है.

जिसने साल 2023 में 7 मिनट और 5.298 सेकंड में ट्रैक पर दौड़ लगाकर दुनिया की सबसे फास्टेस्ट प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक कार का ताज अपने नाम किया था. 

इस वाक्य को पढ़ने में आपको 2 सेकंड से थोड़ा अधिक समय लगेगा, लेकिन हाई-परफॉर्मेंस वाली ड्राइविंग की दुनिया में, दो सेकंड का अंतर बहुत बड़ा होता है.

बता दें कि, जर्मनी में नूरबर्गिंग को कुछ लोगों द्वारा एक कार की रफ्तार मापने के लिए एक बेंचमार्क के रूप में देखा जाता है, खासकर बता जब सुपरकारों की हो रही होती है.