BY: Aaj Tak Auto
इलेक्ट्रिक साइकिलों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी साइकिल को खरीदने की सोची है, जिसकी कीमत किसी प्रीमियम कार से भी ज्यादा हो.
जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने ऐसे ही एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकिल रेंज को लॉन्च किया है.
Porsche कारों के निर्माण के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिलों का भी निर्माण और बिक्री करती है. जिसे ग्लोबल मार्केट में E-Bikes कहा जाता है.
स्पोर्ट्स कारों के लिए मशहूर पोर्शे ने दो नई E-Bikes को लॉन्च किया है, जिन्हें क्रॉस परफॉर्मेंस और क्रॉस परफॉर्मेंस ईएक्ससी नाम दिया गया है.
क्रॉस परफॉर्मेंस की कीमत 14,250 डॉलर ( तकरीबन 11.78 लाख रुपये) और क्रॉस परफॉर्मेंस ईएक्ससी की कीमत 15,350 डॉलर ( तकरीबन 12.70 लाख रुपये) तय की गई है.
ऐसा नहीं है कि, पोर्शे ने पहली बाइक ई-बाइक्स को पेश किया है, कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही कई अन्य मॉडल शामिल हैं, जो कि अपनी उंची कीमत के चलते मशहूर हैं.
कंपनी का कहना है कि, ये दोनों साइकिलें ब्रांड की मशहूर स्पोर्ट्स कारों 911 और टायकन की फ्लाई लाइन से प्रेरित हैं. इन दोनों मॉडलों में काफी कुछ एक समान भी है.
इन दोनों में कॉर्बन फ्रेम के साथ 100 मिमी का स्प्रिंग डिफ्लेक्शन दिया गया है.
इसमें शिमोना EP-801 इलेक्ट्रिक मोटर और 630Wh की क्षमता का बैटरी पैक, फॉक्स 34 फ्लोट फैक्ट्री फोर्क और एक फ्लैट डीपीएस एयर डम्पर मिलता है.
इन इलेक्ट्रिक साइकिलों को ROTWILD के सहयोग से विकसित किया गया है और इसके फ्रेम को F. A. पोर्श स्टूडियो द्वारा डिजाइन किया गया है.
कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरु कर दी है और इसकी डिलीवरी अगस्त 2023 तक की जाएगी.