चमत्कार! अपने आप ठीक हो जाएंगे सड़कों के गढ्ढे, जानें क्या है NHAI की नई तकनीक

10 May 2024

BY: Aaj TaK Auto

भारत में सड़कों का जाल तेजी से बढ़ रहा है. सड़कों को लेकर आमतौर पर लोगों की सबसे बड़ी शिकायत उनके गढ्ढों (Pothholes) को लेकर रहती है. 

Pic: Sameer Shanbagh/India Today

ये गढ्ढे न केवल ड्राइविंग का मजा किरकिरा करते हैं बल्कि कई बार इससे सड़क हादसों के होने का भी खतरा रहता है. 

Pic: Sameer Shanbagh/India Today

आधिकारिक डाटा के अनुसार, साल 2022 में भारत में केवल गढ्ढों के चलते 4,500 सड़क हादसे हुए थें. जिनमें 1,800 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.

Pic: Sameer Shanbagh/India Today

सड़क के ये गढ्ढे न केवल लोगों के जान के दुश्मन बनते हैं बल्कि इससे अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित होती है. हर साल इन्हें ठीक कराने में सड़क निर्माण का बजट बढ़ता जाता है.

Pic: Sameer Shanbagh/India Today

लेकिन बहुत जल्द ही इससे छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) एक नई तकनीक पर काम कर रही है. 

Pic: Reuters

इस नई तकनीक के चलते सड़कों का निर्माण कुछ इस तरह से किया जाएगा, जिससे ये गढ्ढे खुद ही ठीक हो जाएंगे. तो आइये जानें क्या है ये टेक्नोलॉजी.

Pic: Reuters

डीडी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, NHAI सड़कों के निर्माण में सेल्फ हीलिंग मैटेरियल्स के इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है. यानी सड़कें खुद की डॉक्टर बनेंगी.

Pic: PixaBay

NHAI का कहना है कि, इस नई तकनीक को डेवलप करने के लिए एक विशेष प्रकार के डामर का इस्तेमाल किया जाएगा. 

Pic: Reuters

इसके अलावा सड़क निर्माण के दौरान स्टील के पतले रेशे डाले जाएंगे. जो सड़क को मजबूती देने का काम करेंगे. इस प्रक्रिया में बिटुमिन (एक तरह का डामर) का इस्तेमाल किया जाएगा. 

जब सड़क पर कोई टूट-फूट होगी तो यह बिटुमिन गर्म होकर फैलना शुरू हो जाएगा. जिसके बाद यह कंक्रीट के साथ मिलकर स्टीलनुमा रेशों को जोड़ने का काम करेगा.

कैसे ठीक होंगी सड़कें:

Pic: Sameer Shanbagh/India Today

इससे सड़के के छोटे-मोटे गढ्ढे खुद ही ठीक हो जाएंगे. हालांकि अभी इस तकनीक पर काम किया जा रहा है और इसका इस्तेमाल भविष्य में सड़क निर्माण में किया जाएगा.

Pic: Sameer Shanbagh/India Today