इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Pure EV ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ecoDryft 350 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक डेली कम्यूट के हिसाब से डिज़ाइन की गई है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेहद ही सिंपल लुक दिया है, जैसा कि आपको हीरो स्प्लेंडर या बजाज सीटी इत्यादि में देखने को मिलता है.
इस इलेक्ट्रिक मोटसाइकिल को कुल चार रंगों में पेश किया गया है और इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये बाइक अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करती है.
कंपनी ने इस बाइक में 3.5kWh की क्षमता का लिथियम बैटरी पैक दिया है जो कि 3kW की क्षमता के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. कंपनी का कहना है कि, ये मोटर 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटा है और सिंगल चार्ज में ये बाइक 171 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इसमें अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
कंपनी का दावा है कि, किसी भी रेगुलर पेट्रोल मोटरसाइकिल के मुकाबले ecoDryft 350 को चलाकर तकरीबन 7,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.
इस इलेक्ट्र्रिक बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-6 घंटे का समय लगता है और इसकी पेलोड कैपिसिटी 140 किलोग्राम है.
प्योर ईवी इकोड्राफ्ट 350 में रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है. इसमें स्मार्ट AI तकनीक भी शामिल है जो बैटरी लाइफ बेहतर करती है.